लांजी (पद्मेश न्यूज)। लांजी क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य से संबंधित जिन जांचो के लिए निजी संस्थानो पर भारी कीमत अदा करनी पड़ती थी वही तमाम जांचे सिविल अस्पताल मे अब नि:शुल्क होने लगी है। अस्पताल में डिजिटल एक्सरे से लेकर खून, पेशाब की तमाम जांचे सिविल अस्पताल में स्थित सेंट्रल लैब में अत्याधुनिक मशीनो से की जा रही है जिसका लाभ अब मरीजो को मिलने लगा है। लांजी सिविल अस्पतालो में लगातार संसाधनो का विस्तार होता जा रहा है। कोरोना काल मे अस्पताल मे पदस्थ चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टॉफ ने जीतोड़ मेहनत कर मानव सेवा का जो परिचय दिया है उसकी चहुंओर सराहना हो रही है जिसके लिए उन्हे मंत्री कावरे ने कोरोना योद्धा के नाम से स मानित किया है। पहले संसाधनों के अभाव में सिविल अस्पताल में उपचाररत मरीजों को बिमारियो की जांच कराने के लिए मजबूरन गोंदिया बालाघाट एवं अन्यत्र जगह जाकर करवाना पड़ता था। सिविल अस्पताल की प्रयोगशाला मे अत्याधुनिक मशीने स्थापित की जा चुकी है। पूर्णत: कम्प्यूटराईज्ड आटोमेटिक मशीनो की जांच रिपोर्ट भी सटीक आ रही है जिस पर सभी प्रतिदिन करीब 150 से 200 लोगो की खून – पेशाब की जांच इस सेंट्रल लैब मे हो रही है। अस्पताल में सेम्पल लैब आरंभ हो जाने से अब मरीजो को इधर – उधर भटकना नही पड़ रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक से पल की जांच की जा रही है तथा 2 से 3 घंटो में ही मरीजों को रिपोर्ट दे दी जाती है। इससे मरीजों को बार बार अस्पताल आकर रिपोर्ट के लिए परेशान नहीं होना पड़ता एवं जांच रिपोर्ट सटीक एवं शीघ्र आने से अस्पताल में भर्ती मरीजो का समुचित उपचार भी शीघ्र आरंभ हो जाता है ।
मरीजों को अब जांच के लिए भटकने की जरूरत नहीं – लैब सुपरवाइजर दीपक
सिविल अस्पताल लांजी में संचालित सेंट्रल पैथोलॉजी लैब जिसे पीओसीटी साइंस हाउस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भोपाल के द्वारा संचालित किया जा रहा है। लैब के सुपरवाइजर दीपक श्रीवास ने जानकारी ने बताया कि इस लैब में 60 लाख रुपए की लागत से आधुनिक मशीनों को व्यवस्थित किया गया है जिसमें लगभग 52 प्रकार की जांच की जाएंगी। पहले अस्पताल में गिनी-चुनी ही जांच की जाती थी लेकिन इस सेंट्रल पैथोलॉजी लैब से अब 52 प्रकार की जांच की जाएगी जिससे मरीजों को अब बालाघाट गोंदिया एवं अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 52 प्रकार की जांच में मुख्य रूप से सीबीसी ( कंपलीट ब्लड काउंट), लिपिड प्रोफाइल, लीवर प्रोफाइल, किडनी फंक्शन टेस्ट, सीआरपी, एलडीएच, एस फेरिटिन, शुगर, यूरिन कंप्लीट, एवं अन्य जांच की जाएगी इन जांचों को प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में टेस्ट कराने पर मरीजों को 200 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक चुकाने पड़ते थे किंतु यहां पर कम खर्चों में ही मरीजों का टेस्ट हो जाएगा। इसके साथ ही मरीजों को दो से 3 घंटों में ही सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है जिससे मरीजों को भटकना नहीं पड़ता।
जल्द मिलेगी सोनोग्राफी मशीन की सौगात
अत्याधुनिक होते सिविल अस्पताल लांजी मेंं जहां डिजिटल एक्स-रे, सेंट्रल पैथोलॉजी स्थापित हो चुकी है एवं इसका लाभ स्थानीय लोगो को मिलने लगा है वहीं पूर्व में रोगी कल्याण समिति के द्वारा की गई बैठक में सोनोग्राफी मशीन लगाये जाने की भी बांते सामने आई थी जिस पर जल्द ही अमलीजामा पहनाया जा सकता है, सोनोग्राफी मशीन लांजी में होने से खासकर गर्भवती महिलाओ को गोंदिया एवं बालाघाट ना जाते हुये लांजी में ही सोनोग्राफी हो जायेगी जिससे महिलाऐ परेशानियो से तो बचेगी ही वही गोंदिया बालाघाट जाने आने मे तथा निजी चिकित्सालयो मे मनमानी ढंग से सोनोग्राफी की फीस ली जाती है उससे भी महिलाओ को लाभ मिलेगा तथा स्थानीय सिविल अस्पताल मे कम दरो मे सोनोग्राफी की जावेगी।