सिहोर पुलिस ने की आधार कार्ड सेंटर में छापामार कार्यवाही

0

वारासिवनी थाना अंतर्गत ३ अगस्त को मध्यप्रदेश की जिला सिहोर पुलिस ने एक आधार कार्ड सेंटर में छापामार कार्यवाही कर उक्त सेंटर के संचालक को अपनी अभिरक्षा में लिया है। नगर पालिका स्थित प्रमुख कार्यालय से सटे गोस्वामी आधार कार्ड सेंटर में बुधवार की शाम सिहोर से आयी पुलिस टीम ने वारासिवनी पुलिस बल के साथ सयुॅक्त रूप से छापामार कार्यवाही की जिसमें पुलिस के द्वारा आधार कार्ड संचालक को उसके घर से अपनी अभिरक्षा में लिया जिसके बाद पुलिस ने आधार कार्ड संचालक के साथ दुकान में पहुॅचे और दुकान में रखे कम्प्यूटर सिस्टम व प्रिंटर सहित अन्य दस्तावेेज वारासिवनी थाना में लाया गया। इस दौरान सिहोर पुलिस ने कार्यवाही कर जॉच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि फर्जी आधार कार्ड लिंक कर पैसों से संबंधित यह मामला है जिसकी वजह से ही सिहोर पुलिस वारासिवनी पहुॅची है। सिहोर से आये एसआई श्याम कुमार सूर्यवंशी ने अनौपचारिक चर्चा में बताया कि में बयान देने में असमर्थ हूॅ। मामला आधार कार्ड से लिंक कर पैसे के लेन देन का है। इसलिये हमारे द्वारा आधार कार्ड के संचालक को पूछताछ के लिये वारासिवनी थाना में लेकर आये थे जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। अभी हम इस मामलें में कोई भी जानकारी आपकों नही दे सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here