नगर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आनंद उत्सव के तहत खेले जा रहे क्रिकेट मैच मे, रविवार को आनंद उत्सव 5 मैचों की श्रंखला का फाइनल सीआरपीएफ 123 बटालियन ने अपने नाम कर लिया। जहां श्रृंखला का फाइनल मैच पुलिस इलेवन एवं सीआरपीएफ 123 बटालियन के मध्य खेला गया। नगर के पुलिस लाइन परेड मैदान 20-20 ओवर के इस फाइनल मे जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार की कप्तानी में सीआरपीएफ 123 बटालियन ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने निर्धारित 20 ओवर मे 159 रन बनाएं। जिसमें सीआरपीएफ की ओर से संजय भदोरिया ने सर्वश्रेष्ठ 43 और सुनील आहके ने 29 रन बनाये। वही अपनी प्रतिद्वंदी टीम पुलिस इलेवन को 160 रन का का लक्ष्य दिया। पुलिस इलेवन के कप्तान विजय डाबर की कप्तानी में 16 ओवर की पारी में दुर्गेश आरमो द्वारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन पुरे किये, जब टीम का स्कोर 107 रन था जब वे आउट हुए। वही टीम 20 ओवर में 140 रन ही बना पाई और इस तरह सीआरपीएफ 123 बटालियन ने प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपने नाम कर लिया ।सीआरपीएफ 123 बटालियन के सचिन सिंग फाईनल मैच में बेस्ट प्लेयर आफ द मैच एवं पांचो मैच की श्रखला में मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बॉलर रहे। तो वही दुर्गेश आरमो बेस्ट बैट्समैन, विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत को बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेट कीपर सुनील कुमार को घोषित किया गया मैच के अंपायरों को भी सम्मानित किया गया। जिसे मैच के अंत मे वी के शर्मा सीईओ सीआरपीएफ और विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत ,विजय डाबर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वही आने वाले समय मे औऱ भी अच्छे खेल आयोजन किये जाने की बात कही