सीइटी के लिए मध्य प्रदेश के 10 शहरों में होंगे सेंटर

0

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के एक दर्जन से ज्यादा विभागों में दाखिले के लिए होने वाली कामन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) में अगले सप्ताह से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। मगर इसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और विश्वविद्यालय प्रशासन इन दिनों परीक्षा के लिए सेंटर बनाने में लगे हैं। संक्रमण की वजह से विश्वविद्यालय ने प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा शहरों में सेंटर रखने पर जोर दिया है ताकि विद्यार्थियों को कम दूरी तय करना पड़े। फिलहाल दस शहरों में परीक्षा सेंटर रखे जा सकते हैं। कुछ शहरों के नाम विश्वविद्यालय ने भी एजेंसी के सामने रख दिए हैं।

आइआइपीएस, आइएमएस, ईएमआरसी, ला, कामर्स, इकानोमिक, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, फार्मेसी सहित अन्य विभागों से संचालित 37 कोर्स की 2160 सीटों के लिए आवेदन बुलवाएंगे। कंप्यूटर बेस सीईटी के लिए 15 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। बाकी सारी तैयारियां विश्वविद्यालय ने पूरी कर ली है। बस इन दिनों सेंटर तय करने पर विचार-विमर्श चल रहा है। बताया जाता है कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, खंडवा, सतना, सागर सहित कुछ अन्य शहरों पर एजेंसी ने सहमति जताई है। जहां सेंटर रखे जाएंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिन शहरों से आवेदन की संख्या ज्यादा रहेगी। वहां भी सेंटर रखे जाएंगे। बाकी राज्यों में भी एक या दो सेंटर होंगे। एजेंसी सेंटर के लिए संस्थाओं से बातचीत करने में लगा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सेंटर तय करने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी। कुलपति डा. रेणु जैन का कहना है कि 25 अगस्त तक सीईटी करवाई जा सकती है। रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह से किए जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here