सीईएस-2023 का आगाज:अब भविष्य में गिरगिट की तरह रंग बदलेगी कार, बात करेगी… खुशी भी जताएगी

0

सीईएस-2023 का आगाज अमेरिका के लास वेगास में गुरुवार को हो गया है। यह 8 जनवरी तक चलेगा। इसमें दुनिया के 174 देशों की 3200 से ज्यादा कंपनियां आधुनिक इलेक्ट्रिक उपकरणों का प्रदर्शन कर रही हैं। इसमें शामिल होने वाली 35% कंपनियां अमेरिका की हैं। ये शो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है। इस साल ईवी को लेकर जैसी गर्मजोशी है, वैसी पहले कभी नहीं दिखी।

सीईएस-2023 में नई टेक्नोलॉजी के साथ एक से बढ़कर डिवाइस और गैजेट्स पेश किए जा रहे हैं। इनमें थ्री फोल्डेबल फोन, गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कार, वायरलेस टीवी और बिना किसी मानवीय सहायता के होम डिलीवरी करने वाले रोबोट पेश किए गए हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं सीईएस-2023 में पेश किए गए गैजेट्स, कार्स और रोबोट्स की रैंज…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here