तिरोड़ी तहसील कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद भी तिरोड़ी के चिकित्सालय को 1 बजे से बंद कर दिया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को अस्पताल की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
आपको बताए कि तिरोड़ी महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित पंचायत है जिसकी आबादी 10 हजार से ऊपर है जो कि तिरोड़ी में आए दिन नागपुर भंडारा और अन्य भार से लोगों का आवागमन है इसके चलते कोरोना का ज्यादा असर पाया जा रहा है।
ऐसे में तिरोड़ी में एक तो डॉक्टर की कमी ऊपर से जो नर्स द्वारा अस्पताल 2 बजे बन्द कर दिया जाता है।
वहीं इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि सुबह 9 से शाम 4बजे तक ओपीडी का समय है जहां 1:15 से लेकर 2:15 बजे तक लंच टाइम रहता है इसे छोड़ कर अन्य समय में चिकित्सक स्टाफ उपस्थित रहना चाहिए अस्पताल में ताला लगाया जाना नहीं चाहिए वही ओपीडी स्टाफ का उपस्थित रहना अनिवार्य है।
यदि वहां ऐसा नहीं हो रहा है तो इस पूरे मामले का संज्ञान लिया जाएगा वही त्रुटि पाए जाने पर जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी