नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई नई जल आवर्धन योजना के निर्माण कार्य से लेकर उसकी क्रियान्वयन तक कितनी लापरवाही बरती जा रही है इस बात के दर्जनों उदाहरण देखने को मिल रहे हैं।
बीते 1 वर्ष से नगर पालिका द्वारा टेस्टिंग के नाम पर रोजाना सुबह-शाम नई जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी शहर में बहाया जा रहा है।
ऐसा नहीं है कि शहर के जागरूक नागरिकों ने नगरपालिका से लेकर मध्यप्रदेश शासन की सीएम हेल्पलाइन तक इस बात की शिकायत ना की हो लेकिन समाधान है कि होता नहीं तभी तो जनता कह रही है कि अब कहां शिकायत करें किसी परेशानी बताएं समझ नहीं आ रहा बहता पानी देखकर तो यही लग रहा है कि वैनगंगा दूसरी ओर सूख रही है और नगरपालिका नाली में हजारों लीटर पानी बाहा रही है।
नगर पालिका के पूर्व नपा उपाध्यक्ष अनिल सोनी बताते हैं कि वैंनगंगा का जलस्तर देखकर चिंता हो रही है। दूसरी और नगरपालिका हजारों लीटर पानी बहा रही है। निश्चित ही आगामी समय में पानी को लेकर बहुत विकट स्थिति होने वाली है। इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार नगरपालिका ही रहेगा।