सीएम राइज शास. उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षा समिति की हुई बैठक

0

नगर मुख्यालय स्थित सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि. में ३१ जुलाई को शिक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक शिक्षा समिति सभापति किशोर पालीवाल एवं समिति के अन्य पदाधिकारी, सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा प्राचार्य लक्ष्मीचंद मानवटकर की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। आयोजित बैठक में लालबर्रा विकासखण्ड में स्थित शासकीय हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में वर्ष २०२४-२५ में दर्ज छात्र-छात्राओं की जानकारी ली गई और वर्ष २०२३-२४ में स्कूलों के परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम कम रहा है उन स्कूलों के प्राचार्योंको छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। साथ ही कक्षा ९ वीं में दर्ज कितने छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल योजना के तहत साइकिल मिली है, पाठयपुस्तक सभी को मिली है या नही सहित स्कूलों में संचालित गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान शासकीय हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों ने स्कूल संचालन में आ रही परेशानियों से उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाते हुए कुछ प्राचार्यों ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने के कारण पढ़ाई प्रभावित होती है इसलिए शासन स्तर से शिक्षकों की व्यवस्था की जाने की मांग की। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शासकीय हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्योंसे कहा कि स्कूलों में दर्ज छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने की बात कही। साथ ही जिन स्कूलों का वर्ष २०२३-२४ में परीक्षा परिणाम ४० प्रतिशत से कम रहा है ऐसे स्कूलों के प्राचार्यों को छात्र-छात्राओं के पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने कहा गया है ताकि वार्षिक परीक्षा का परिणाम बेहतर आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here