शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा अब तक की सीएम राईज स्कूल के लिए प्रवेश नीति जारी नहीं की गई है जिसके चलते सीएम राईज स्कूल में अपने नौनिहालों का एडमिशन कराने के लिए अभिभावकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लाख जतन के बावजूद भी अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला सीएम राईज स्कूल में नहीं करा पा रहे हैं। जो एडमिशन के लिए स्कूल कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। लंबी प्रक्रिया के बाद भी प्रवेश नीति जारी नहीं होने के चलते तीन बार बच्चों के एडमिशन की सूची जारी करने की तारीख घोषित करने के बाद भी तीनों तारीखों पर बच्चों के प्रवेश की लिस्ट जारी नहीं की गई और सीएम राईज स्कूल में अब तक नर्सरी से कक्षा पहली तक के विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं हो पाया है।
शिक्षा नीति जारी ना होने से जहां एक ओर स्कूल प्रबंधन परेशान है तो वहीं दूसरी ओर बच्चों के एडमिशन की आस में फॉर्म भरने वाले अभिभावकों को एडमिशन कराने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि आगामी शनिवार को शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रवेश नीति लागू की जाएगी जिसके उपरांत ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। जहां प्रवेश नीति लागू होने के पहले तक नौनिहालों के प्रवेश की प्रक्रिया पर पूर्णता रोक लगी रहेगी।
बताया जा रहा है कि सीएम राईज स्कूल में अपने नौनिहालों का एडमिशन कराने के लिए अभिभावकों की होड़ मची है जहां नर्सरी से लेकर कक्षा पहली तक के लिए पूर्व से निर्धारित 160 सीटों के मुकाबले करीब 788 आवेदन आए। जहां नर्सरी में 40 सीटो के लिए 242, केजी वन में 40 सीट के लिए 204, केजी टू में 40 सीट के लिए 166 और कक्षा पहली में 40 सीट के लिए 176 आवेदन प्राप्त हुए।