सीएम राईस पूर्व प्राचार्य शैलेंद्र गुप्ता पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज

0

नगर की उत्कृष्ट शासकीय संस्था टिहलीबाई सीएम राइस के विद्यार्थियों ने १ मई को वारासिवनी थाना पहुॅचकर पूर्व प्राचार्य शैलेन्द्र गुप्ता के खिलाफ दिग्भ्रमित करने  के साथ ही छात्र छात्राओं के साथ अभ्रदता करने की एक शिकायत थाना प्रभारी को सौंपी है। इस शिकायत में छात्र छात्राओं ने पूर्व प्राचार्य के विरूध्द  आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जॉच में जुट गई है।

पद्मेश को जानकारी देते हुये छात्र दीपांकर उके ने बताया कि हम सभी छात्र छात्राऐं सीएम राइस स्कूल के पूर्व प्राचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आये है। इनकी वजह से में राष्ट्रीय स्तर पर असम में आयोजित विज्ञान मेला में भाग नही ले सका। इसी तरह इन्होने कई छात्र छात्राओं के साथ भी गलत बर्ताव किया है जिसकी शिकायत हमारे द्वारा ज्ञापन सौंपकर एक माह पूर्व अनुविभागीय अधिकारी को भी की गई थी मगर उस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई जिसके बाद हम लोग १ मई को सीधे थाना पहुॅचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने आये है। वही हमारे स्कूल की एक छात्रा के साथ इन्होने अश्लील हरकत की है। इनका व्यवहार जब वे प्राचार्य पद थे तब छात्र छात्राओं के साथ अनुचित था। इन्ही सभी मुद्दे को लेकर में और मेरी सहपाठी जिसके साथ इन्होने अनुचित व्यवहार किया है अपने परिजनो के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने आये है। छात्र दीपांकर ने बताया कि पूर्व प्राचार्य का व्यवहार सीमा को लांघने वाला था जिसका जो विरोध करता था उस से पूर्व प्राचार्य खुन्नस निकालते थे। हम थाना प्रभारी से यह मांग करते है कि उन पर अपराध दर्ज करते हुये उन पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही कि जाये।

इनका कहना है।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने बताया कि बच्चों की शिकायत पर सीएम राइस पूर्व प्राचार्य शैलेंद्र गुप्ता के खिलाफ भादवि की धारा 354 व पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। जिनकी गिरफ्तारी शेष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here