Home मध्य प्रदेश सीएम शिवराज ने कहा, इंदौर में खंडवा रोड का नाम होगा अटल...
- सीएम शिवराज ने खंडवा रोड पर नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। टंट्या भील चौराहे से तेजाजी नगर तक की 54 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 6 लेन सड़क का भूमिपूजन किया। सीएम शिवराज ने कहा कि खंडवा रोड का नाम अटल बिहारी बाजपेयी मार्ग होगा। आरटीओ रोड का चौड़ीकरण होगा, 5 साल का वनवास है। ये सड़क एबी रोड को रिंग रोड और बायपास से जोड़ती और यहां शहर की कई प्रमुख धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाएं स्थित हैं। साथ ही खंडवा, बुरहानपुर होते हुए महाराष्ट्र जाने के लिए भी यह प्रमुख सड़क है, जिस कारण इस पर यातायात का अत्याधिक दबाव रहता है। सड़क के बनने से लाखों लोगों को फायदा होगा और दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा।