भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली जाएंगे। सीएम शिवराज प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए अब तक किए गए उपायों की जानकारी देंगे। इसी के साथ तीसली लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को लेकर भी चर्चा होगी। इसी के साथ मध्य प्रदेश में टीकाकरण को लेकर भी सीएम प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा करेंगे।