पीजी महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या अधिक और व्यवस्थाए कम होना कोई नई बात नहीं है. बल्कि पीजी कॉलेज में वर्षों से नई बिल्डिंग की दरकार है जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है. जहाँ बैठने की जगह कम और विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के चलते पीजी कॉलेज की व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही हैं. इसी बीच हाल ही में जारी किए गए सप्लीमेंट्री रिजल्ट के तुरंत बाद, पीजी कालेज में बच्चों दा खिले के लिए बिना सीट की संख्या बढ़ाए एडमिशन पोर्टल खोल दिया गया जहां. सीएलसी राउंड की पांचवी लिस्ट जारी होने के बावजूद भी ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो अब तक एडमिशन से वंचित है. वहीं कॉलेज में अब एडमिशन के लिए सीट नहीं बची है. जिसके चलते कई विद्यार्थियों के एडमिशन नहीं हो पाए.जिससे नाराज विद्यार्थियों ने बुधवार को एनएसयूआई के बैनर तले कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ हंगामा मचाते हुए जमकर नारेबाजी की. जहां विद्यार्थियों ने कॉलेज में एडमिशन के लिए सभी संकायो में सीट बढ़ाने, एडमिशन के लिए पहले से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को पहले एडमिशन देने और पूर्व की घोषणा के अनुरूप प्रथक़ साइंस और लॉ कॉलेज का निर्माण किए जाने की मांग की. जिन्होंने कॉलेज प्रबंधन को 2 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए इन 2 दिनों के भीतर सीट बढ़ाकर एडमिशन से वंचित सभी विद्यार्थियों का दाखिला करने और समस्त विद्यार्थियों के बैठने के लिए कक्ष और अन्य इंतजाम पूरा किए जाने की मांग की. जिन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उनकी समस्त मांग पूरी ना होने पर 2 दिनों के बाद कॉलेज में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करने और कॉलेज प्राचार्य गोविंद सिरसाठे सहित स्थानीय विधायक गौरीशंकर बिसेन का पुतला दहन किए जाने की चेतावनी दी है.