सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्ट क्रैश पर पाकिस्तान में बिना सिरपैर की बात, सुनिए पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक की थ्योरी

0

पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक (Rehman Malik) ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के हेलीकॉप्टर क्रैश को साजिश बताया है। उन्होंने इसके पीछे कई कारण भी बताए हैं। मलिक ने इस हादसे को तमिल टाइग्स और भारतीय सेना के आंतरिक मतभेद से जोड़ा है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में रहमान मलिक ने कहा कि पाक के खिलाफ रणनीति में सिर्फ अजीत डोभाल (Ajit Doval) ही नहीं, बल्कि जनरल बिपिन रावत का भी हाथ था। बहुत से मुल्कों के साथ बैकडोर चैनल पर कोई काम करता था तो वे बिपिन साहब थे। रहमान ने हादसे को साजिश बताया। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या तमिलनाडु में हुई और रावत का हेलीकॉप्टर भी वहीं क्रैश हुआ।

ये हासदा नहीं बल्कि साजिश है

रहमान मलिक ने कहा कि बिपिन रावत ने तमिलनाडु के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया था। वे इस ताक में थे कि मौका मिले तो कुछ करके दिखाएंगे। अगर भारत सरकार कहे कि तमिलनाडु ने साजिश रची है। तब बड़ा मसला बन जाएगा। लोग कहेंगे कि अपने सीडीएस को नहीं बचा सके। मलिक ने कहा, ‘तमिल टाइगर्स दब जाते हैं, लेकिन अगर सामने आते हैं और ये हादसा नहीं बल्कि साजिश है।

पीएम नरेंद्र मोदी की पसंद थे रावत

रहमान मलिक ने हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) को लेकर आगे ओर तथ्यहीन थ्योरी बताई। कहा कि बिपिन रावत काफी नजर में आ गए थे। उनकी आर्मी प्रमुख के साथ मनमुटाव था। प्रधानमंत्री मोदी, सीडीएस रावत को ज्यादा पसंद करते थे। वे नहीं चाहते थे कि बिपिन रिटायरमेंट ले। इसलिए उन्हें चीफ ऑफ डिफेंस बना दिया। मौजूदा आर्मी चीफ के साथ मोदीजी के ताल्लुकात ज्यादा अच्छे नहीं है। मलिक ने कहा कि मेरी अंदरूनी जानकारी है कि अमित शाह के साथ उसके बहुत अच्छे संबंध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here