सीधी के पेट्रोल पंप पर आए तीन भालू !

0

एक पेट्रोल पंप पर सोमवार सुबह तीन भालू अचानक पहुंच गए। भालू की संख्या देख पेट्रोल पंप में काम कर रहे कर्मचारी डर गए और कमरे के अंदर कांच बंद कर कैद हो गए। भालू कुछ समय तक पेट्रोल पंप में इधर-उधर घूमते रहे और फिर वापस चले गए। यह नजारा कैमरे में कैद हो गया। इनके जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि कुसमी ब्लॉक के पेट्रोल पंप में यह नजारा देखने को मिला है।

कुसमी वनों से घिरा हुआ है चारों तरफ जंगल एवं संजय टाइगर रिजर्व का क्षेत्र है। यहां आए दिन भालू जंगलों से उतरकर गांवों में पहुंच जाते हैं इतना ही नहीं अब यह बाजार तक पहुंचने लगे हैं।

इस क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां पग डंडियों के सहारे ग्रामीण गांव तक पहुंचते हैं यहां तक कि बाजार, अस्पताल और स्कूल भी जाना पड़ता है कई मर्तबा ऐसा हुआ है जब इन रास्तों में भालू मिल जाते हैं कई बार तो कई लोगों को हमला कर घायल कर चुके हैं।

दरअसल जंगलों में भालू की बड़ी संख्या है जब इन्हें खाने-पीने का इंतजाम जंगलों में नहीं हो पाता तो वह अपने भोजन की तलाश में गांवों तक पहुंचने लगते हैं जिसके कारण यह आम जनजीवन को प्रभावित करते हैं तो वही पालतू पशुओं के साथ आम जन पर हमला करते हैं। जंगल विभाग इन पर निगरानी तो करता है लेकिन यह किसी भी समय कहीं भी पहुंच जाते हैं ऐसे में इन्हें देख पाना और निगरानी करना बड़ा मुश्किल का काम है। बताया गया है कि यह जंगली जानवर फिर वापस जंगल की ओर चले गए हैं तो वहीं वन विभाग का अमला सूचना मिलते ही निगरानी में जुट गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here