सीमा हैदर पर नजर रखो, फिर ना कहना बताया नहीं था… गुलाम हैदर ने भारत सरकार को दी चेतावनी, क‍िए कई खुलासे

0

पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर पर उसके पति गुलाम हैदर ने एक बार फिर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गुलाम ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि सीमा कोई ऐसा कारनामा भी कर सकती है, जो भारत के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है। वहीं निजी जिंदगी में भी वह सचिन को छोड़कर किसी और के साथ जा सकती है। इससे बच्चों के लिए नई मुश्किल खड़ी हो जाएगी। ऐसे में भारत की एजेंसियां लगातार सीमा पर नजर रखें बल्कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेंजें। गुलाम ने कहा कि सीमा की गिरफ्तारी ही भारत के लिए हक में है। सीमा पर लगाम कसने का काम योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की सरकार का भी है, उनको भी इस मुद्दे से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए।।

गुलाम ने कहा, ‘सीमा और उसके साथी जिस तरह से भारत में खुले घूम रहे हैं, वो ठीक नहीं है। भारत की सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। सीमा एक खतरा है ये समझने की जरूरत है। सीमा किसी की भी नहीं हो सकती। ये फसाद की जड़ है। भारतीयों को मैं चेता रहा हूं कि सीमा को पकड़ा जाए और जेल भेजा जाए। सीमा को अगर गिरफ्तार नहीं किया तो ये खतरनाक हो सकती है। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि सीमा झूठी और बेशर्म है। इसके खिलाफ मैं सबको आगाह कर रहा हूं। भारत की अवाम और अदालत से भी मैं साफ कह रहा हूं कि अगर आपने सीमा पर लगाम नहीं कसी तो ये कुछ भी कर सकती है। भारत के लोगों को मैं आगाह कर रहा हूं। अब आगे कुछ हुआ तो ये ना कहना है कि मैंने नहीं बताया था।

मेरे बच्चों के साथ गलत हो रहा है’

गुलाम ने कहा, ‘भारत में मेरे बच्चे बीमार हैं और उनके साथ ज्यादती हो रही है। मेरी कोशिश है कि वीडियो सरकार में बैठे लोगों तक पहुंचे। ताकि मेरी मदद के बारे में वह सोचें। मैं कानूनी तौर पर बच्चों की वापसी की कोशिश में लगा हूं लेकिन अभी काम नहीं बन रहा है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि बच्चे पाकिस्तान वापस आ जाएंगे। मैं समझता हूं कि लोग इंसानियत का साथ देंगे और सीमा को जेल जाने से कोई नहीं रोक पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here