सीहोर पुलिस – पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने किया तिरंगा रैली का नेतृत्व, राष्ट्रीय ध्वज फहराने का दिया संदेश

0

हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीहोर में निकाली गई तिरंगा रैली, पुलिस कप्तान ने हरी झंडी दिखाकर मोटर सायकल तिरंगा रैली को किया रवाना ।
गौरतलब है कि 75 वाँ आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिको को 13 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने घर, संस्थान, दुकान, कार्यालयो पर राष्टीय ध्वज तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित करने हेतु सीहोर पुलिस द्वारा मोटरसायकल पर तिरंगा रैली निकाली गई।
तिरंगा रैली को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि इस समय हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीहोर पुलिस ने भी शहर में बाईक रैली निकालकर तिरंगा अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया है। हमारी लोगों से अपील है कि वे अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं। हम आजादी के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं, इस उत्सव में प्रत्येक सीहोरवासी अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा हम जल्द ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।
यह तिरंगा रैली कोतवाली परिसर से आरम्भ हो कर शहर के मुख्य मार्ग से होते हूये इंग्लिशपुरा , भोपालनाका , बसस्टेण्ड होते हूये इन्दौरनाका, तहसील चौराहा , पुराना बस स्टेण्ड से कोतवाली चौराहा पर समाप्त हूई। सीहोर पुलिस द्वारा निकाली गई सम्पुर्ण तिरंगा रैली के दौरान जगह जगह शहर के नागरिको एव युवाओ ने इस रैली पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
तिरंगा लेकर मोटर सायकल सहित पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी खुद भी तिरंगा रैली के साथ चले एव साथ मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपुत , रक्षित नरीक्षक कविता डामोर ,कोतवाली थाना प्रभारी नलीन बुधोलिया, मण्डी थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र राठौर ,अजाक थाना प्रभारी अजय भदौरिया , कन्ट्रोल रूम प्रभारी करण ठाकुर , यातायात प्रभारी प्राची एव मीडिया प्रभारी अविनाश भोपले सहित जिले के अधिकारी एव कर्मचारी इस तिरंगा रैली मे रहे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here