सी.एम. हेल्पलाईन प्रकरण लंबित रहे तो कार्यवाही होगी

0

कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज 08 अगस्त को टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम संदीप सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, श्रीमती आयुषी जैन एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सबसे पहले सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों एवं आवेदनों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण तत्परता के साथ करायें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के अधिक संख्या में लंबित रहने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में डाईट के प्राचार्य एवं उत्तर व दक्षिण वन मंडल के एसडीओ के उपस्थित नहीं रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस करने के निर्देश दिये गये। बैठक में 13 से 15 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया वे निरंतर जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करें और आम जन को 13 से 15 अगस्त 2022 तक अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। आम जन को प्रेरित करें कि तिरंगा स्वयं के रुपयों से क्रय करें और अपने घर पर लगायें। इसके लिए 12 अगस्त को जिले के सभी विकासखंड, तहसील, थाना एवं अनुविभाग स्तर पर तिरंगा झंडा क्रय करने मेले का आयोजन करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अंकुर अभियान की समीक्षा के दौरान वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक लोगो के मोबाईल में वायुदूत एप्प डाउनलोड कर उनका पंजीयन करायें। पंजीयन कराने के साथ ही स्वयं की पौधारोपण की फोटो लेकर उसे एप्प में अपलोड करें। जिन अधिकारियों ने अब तक वायुदूत एप्प मे अपना पंजीयन नहीं कराया है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान बताया गया कि आगामी 10 अगस्त 2022 को को गोंगलई में अंकुर अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को सहभागी बनने के निर्देश दिये गये। 10 अगस्त के पूर्व अपने विभाग के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वायुदूत एप पर पंजीयन कराकर जिले की प्रगति में सभी लोग सहयोग प्रदान करें। बैठक में विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे समय पर पेंशन प्रकरण जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करें। अगली समीक्षा बैठक में पेंशन प्रकरण अधिक संख्या में लंबित पाये जाने पर संबंधित कार्यालय के स्थापना प्रभारी के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here