सुंदर व आकर्षक राखियों से सजी दुकानें

0

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन ३० अगस्त को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। पर्व की तैयारियों को लेकर जहां बहनों के द्वारा भाईयों के लिये बाजार से आवश्यक सामग्रियों की खरीददारी की जा रही है तो वहीं दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिये अपनी दुकानों की विशेष रूप से साज-सजावट की गई है एवं मार्केट सुंदर व आकर्षक राखियों से सज गया है। नगर मुख्यालय केे बस स्टैण्ड, हाई स्कूल रोड़, पंचायत भवन के सामने सहित विभिन्न चौक-चौराहों में सजी राखी की दुकानों से महिलाओं, युवतियों व बालिकाओं के द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर भाईयों की कलाई में बांधने के लिये राखी तथा उपहार स्वरूप रूमाल, नारियल व मिठाईयां सहित अन्य सामग्रियों की खरीदी के साथ ही श्रृंगार सामग्री, मेहंदी व चूड़ी सहित तमाम तरह की वस्तुओं की खरीददारी की जा रही है परन्तु इस वर्ष राखियों के दामों में १०-१५ प्रतिशत की वृध्दि हुई है उसके बावजूद भी भाई-बहनों के पवित्र रिस्ते व स्नेह के पर्व रक्षाबंधन पर महंगाई का असर समझ में नही आ रहा है और सभी अपने क्षमता के अनुसार राखियां व अन्य सामग्री की खरीददारी कर रहे है। इस प्रकार राखी की दुकानों में दिन भर लोगों की आवाजाही के कारण चहल पहल बनी हुई है जिससे व्यापारियों के चेहरे भी खिल गये है। राखी का व्यवसाय कर रहे दुकानदार संकेत गुप्ता ने बताया कि ३० अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा जिसके चलते राखी के व्यवसाय में आज से उठाव आया है साथ ही यह भी बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राखी में १० से १५ प्रतिशत की मूल्य वृध्दि हुई है और दुकान में स्टोन राखी, डोरी राखी, फैन्सी राखी, कार्टून राखी, लायटिंग राखी, लुम्बा राखी, लटकन राखी व लटकन फैन्सी राखी सहित अन्य किस्म की राखियां उपलब्ध है एवं ब’चों की पहली पसंद कार्टून व लाईटिंग राखी है साथ ही यह भी बताया कि ५ रूपये से लेकर २५० रूपये की कीमत की राखियां उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here