श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के मकसद को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा सुपर 5 हज़ार योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें जिले के करीब 15 हजार से अधिक छात्रों का चयन किया गया है जिस की मेरिट सूची बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है।
आपको बताएं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को सुपर 5 हजार योजना के तहत आर्थिक तौर पर मदद की जाती है जिसमें जिले के कक्षा दसवीं के 247 और कक्षा बारहवीं के 1329 छात्र मेरिट सूची में शामिल हुए हैं जिन्हें मध्य प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल के द्वारा 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी इस संदर्भ में सहायक श्रम अधिकारी पी एल पिछोड़े का क्या कहना है आइए जानते हैं।