सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की पहली बार हो रही लाइव स्ट्रीमिंग

0

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को पहली बार अपनी कार्यवाही का सीधा प्रसारण कर रहा है। भारत के चीफ जस्टिस एन. वी. रमना की अध्यक्षता वाली पीठ की कार्यवाही का वेबकास्ट पोर्टल के जरिए सीधा प्रसारण किया जा रहा है। मालूम हो कि आज न्यायमूर्ति रमण के कार्यकाल का अंतिम दिन है। इससे पहले कोर्ट की ओर से जारी नोटिस में कहा गया, ‘भारत के माननीय प्रधान न्यायाधीश के कार्यकाल का आज अंतिम दिन है। चीफ जस्टिस की कोर्ट की कार्यवाही का 26 अगस्त 2022 को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे से एनआईसी वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के मामलों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने कहा था कि यह सूरज की उस किरण की तरह है जो सबसे अच्छा संक्रमण नाशक है। शीर्ष अदालत ने कहा था कि एक पायलट परियोजना के रूप में केवल कुछ विशेष मामलों का सीधा प्रसारण किया जा सकता है जो संवैधानिक या राष्ट्रीय महत्व का दर्जा रखते हों। बता दें कि आज के दिन को यादगार बनाने के लिए सीजेआई रमना कई बड़े केस में फैसला सुनाने जा रहे हैं। गुरुवार देर रात सुप्रीम कोर्ट की ओर से अदालत की वाद सूची को अपडेट किया गया। रात करीब साढ़े 11 बजे जारी की गई इस सूची में ऐसे पांच केस शामिल हैं, जिसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की ओर से फैसले सुनाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here