शहर में सुबह-सुबह सैर करने वाली महिलाओं से चेन व मंगलसूत्र लूटने वाले दो बदमाशों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई लूट की सात वारदातों में शामिल होना स्वीकारा है। बदमाशों की गिरफ्तारी पर भोपाल एडीजी उपेंद्र जैन ने 60 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
पिछले महीने कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने अनुसुईया गुप्ता से चेन लूट ली थी। इसके बाद तुकोगंज में पूनम मुंदड़ा और एमआइजी में हर्षा के साथ वारदात हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश में जुटी थी कि कोहेफिजा (भोपाल) में मधु तातेड़ और प्रियंका से ठीक उसी तरह चेन लूटी जैसे इंदौर में वारदातें हुई। लेकिन फुटेज में इंदौर में लूट करने वाले बदमाश के साथ एक बदमाश ओर दिखा। एडीजी ने क्राइम ब्रांच को जिम्मा सौंपा और एएसपी गोपाल धाकड़ की टीम ने दो बदमाशों को नागपुर से पकड़ लिया।
बेखौफ होकर कई शहरों में की वारदातें
एएसपी के मुताबिक बदमाशों पर 35 से ज्यादा अपराध दर्ज है। आरोपित पुलिस से डरे बगैर लूटपाट करते और फरार हो जाते थे। आरोपितों ने कई शहरों में घटना स्वीकारी है। अन्य शहरों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है। लूट का सोना खरीदने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।
एक हाथ से लूट लेता था चेन और मंगलसूत्र
आरोपित ज्यादातर उन महिलाओं को निशाना बनाते थे जो सुबह सैर करने या सब्जी, दूध लेने जाती थी। अकेला बदमाश एक हाथ से झपट्टा मारकर चेन व मंगलसूत्र लूट कर भाग जाता था।