सूने मकान का ताला टूटा,नगदी 10 हजार रुपये अन्य सामान सहित 45 हजार रुपये की चोरी

0

कोतवाली क्षेत्र में आने वाले सरेखा के काशीनगर में चोरों ने एक सुने मकान का ताला तोड़कर नगद 10हजार रुपये के अलावा चांदी का मुकद्दर, रंगीन टीवी, गैस चूल्हा, बर्तन सहित सामान की चोरी कर ली। कोतवाली पुलिस ने चंद्र प्रकाश खैरवार 31 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज जांच शुरू की है। चोरी गए नगदी और समान की कीमत 45हजार रुपए बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र प्रकाश खैरवार बालाघाट नगर के एक मेडिकल दुकान में नौकरी करते हैं। जिसके परिवार में पत्नी रीता खैरवार एवं दो बच्चे हैं। चंद्रप्रकाश खैरवार ने पत्नी को डिलीवरी होने से उसे उसके मायका ग्राम चरेगाव में छोड़ दिए हैं। 10 मई को चंद्र प्रकाश अपने घर में अकेले थे।आखातीज त्यौहार होने के कारण चंद्रप्रकाश खैरवार शाम 6:30 बजे अपने घर में ताला लगाकर अपने गांव रोशना चले गए थे। दूसरे दिन 11 मई को सुबह 9:00 बजे चंद्र प्रकाश खैरवार अपने घर सरेखा आए देखे घर के सामने का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। दरवाजा खुला हुआ था। चंद्र प्रकाश खैरवार ने मोहल्ले वालों को बुलाया और घर के अंदर जाकर देखें, घर में रखी आलमारी खुली हुई थी। आलमारी के दराज में रखे 10 हजार रुपये, एक चांदी का मुकद्दर नहीं थे। घर में रखी टीसीएल कंपनी की रंगीन टीवी नहीं थी। किचन में जाकर देखें गैस चूल्हा, खाना बनाने के बर्तन गंजी एवं आधार कार्ड नहीं था। चंद्र प्रकाश खरवार ने मोहल्ले वालों के साथ आसपास तलाश किये। कोई सामान नहीं मिला। किसी अज्ञात चोर ने रात्रि के समय मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर और घर के अंदर घुसकर 10हजार रुपये रंगीन टीवी गैस चूल्हा घर के बर्तन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरी के सामानों की कीमत 45000 रुपए बताई गई है। कोतवाली पुलिस ने चंद्र प्रकाश खैरवार द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here