सूर्यकुमार को एकदिवसीय विश्वकप में जगह बनाने बेहतर प्रदर्शन करना होगा

0

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है पर एकदिवसीय में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में सूर्यकुमार के लिए अपनी जगह बनाये रखना आसान नहीं होगा। इसके अलावा अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए भी उनके खराब फार्म से टीम की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।
सूर्यकुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में भी दो अंकों तक नहीं पहुंच पाये थे। इस मैच में वह ऑफ स्टम्प के बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे थे। एकदिवसीय मैचों में यह चौथी बार है जब वह इस प्रकार से आउट हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स एकदिवसीय में बाएं हाथ के गेंदबाज रीस टॉपली की गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में भी वो इसी तरह 27 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में वह पिछली पांच पारियों में केवल एक बार ही 20 रनों से अधिक बनाये हैं।
सूर्यकुमार ने पिछले दिनों अपने इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतक भी लगाया था पर तीन एकदिवसीय में वह पचास रन भी नहीं बना पाये। ऐसे में अगर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए उन्हें जगह बनानी है तो रन बनाने होंगे क्योंकि मध्यक्रम में उनका मुकाबला श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here