सूर्यगढ़ पैलेस ने कन्फर्म की सिद्धार्थ-कियारा की शादी:शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड को सौंपा गया शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा

0

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने वाले हैं। हालांकि अब इस पैलेस ने भी कन्फर्म कर दिया है कि ये ग्रैंड वेडिंग 4 फरवरी से 6 फरवरी के बीच इसी पैलेस में होने वाली है। इसके साथ ही शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड को इस ग्रैंड वेडिंग की सिक्योरिटी का जिम्मा सौंपा गया है।

सूर्यगढ़ पैलेस ने किया शादी को कन्फर्म

दरअसल फोटोग्राफर विरल भयानी ने गुरुवार (3 फरवरी) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘हम कियारा और सिद्धार्थ की शादी को कवर करने के लिए जैसलमेर जा रहे हैं। हम कल लैंड करेंगे और फिर जीप लेकर जैसलमेर जाएंगे। शादी के फंक्शन 4 फरवरी से 6 फरवरी तक चलेंगे। ये शादी सूर्यगढ़ पैलेस में होगी।’

सूर्यगढ़ पैलेस ने इस पोस्ट पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘सी यू सून। जल्दी मिलते हैं।’ अब सूर्यगढ़ पैलेस के इस रिएक्शन को देखने के बाद से ये साफ हो गया है कि सिद्धार्थ और कियारा इसी पैलेस में शादी करने वाले हैं।

हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपए है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पैलेस में शादी करने के लिए हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपए के करीब है। इसके साथ ही मेहमानों को लाने ले जाने के लिए मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और BMW सहित लगभग 70 कारों की व्यवस्था की गई है। जैसलमेर में शादी के बाद मुंबई में दोनों का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा।

SRK के एक्स-बॉडीगार्ड देखेंगे शादी की सिक्योरिटी

रिपोर्ट्स में आगे कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा शाहरुख खान के एक्स-बॉडीगार्ड यासीन युगल को दिया गया है। कहा जा रहा है कि 3 फरवरी को मुंबई से बॉडीगार्ड्स और सिक्योरिटी गार्ड्स की टीम जैसलमेर के लिए रवाना होगी। इस शादी में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, करण जौहर, वरुण धवन, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत और ईशा अंबानी समेत कई सेलेब्स को इनवाइट किया गया है। इस वजह से शादी से पहले ही सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here