सेंट पीटर्सबर्ग में फिल्माया गया कटरीना कैफ का कार चेस सीक्‍वेंस, सूत्रों ने कहा- एक्ट्रेस की रनिंग इतनी तेज रही कि उन्‍हें कैमरा फॉलो ही नहीं कर पाया

0

कोविड की तीसरी लहर की आशंकाओं के चलते बड़े बैनर यूरोपीय देशों में डेरा बसाए हुए हैं। इंग्‍लैंड में जहां अक्षय कुमार अपनी फिल्‍म को शूट कर रहें हैं, वहीं डायना पेंटी अपने एक प्रोजेक्‍ट के लिए बुडापेस्‍ट में हैं। कंगना ने हाल ही में वहां ‘धाकड़’ पूरी की थी। विकास बहल लंदन में ‘गणपत’ की सिल्‍वर सिटी रीक्रिएट करने को हैं, जबकि सलमान खान और कटरीना कैफ रशिया शेड्यूल पूरा कर अब टर्की में हैं। वहां फिल्म की इस्‍तांबूल के दक्षिण में ताराबया में शूटिंग हो रही है। रानी मुखर्जी की फिल्‍म का भी नॉर्वे में सेट है। हालांकि उसे उत्‍तरी यूरोप के एश्‍टोनिया में रीक्रिएट किया गया है। रशिया में ही साउथ के सुपरस्‍टार अजित की भी एक गैर टाइटिल वाली फिल्‍म शूट होने जा रही है।

टर्की शेड्यूल पूरा कर ऑस्ट्रिया का रुख करेगी टाईगर 3′ की टीम

ट्रेड सूत्रों ने बताया, “टर्की शेड्यूल पूरा कर ‘टाईगर 3’ की टीम फिर ऑस्ट्रिया का रुख करेगी। वहीं शाहरुख और दीपिका स्‍पेन में ‘पठान’ का गाना तो शूट करेंगे ही। तीन महीने पहले रूस में ही दुनिया की सबसे बड़ी झील में से एक लेक बायकल पर शूट किया गया था। उस शेड्यूल में हालांकि, शाहरुख और दीपि‍का नहीं थे। तब फिल्‍म की टेक टीम ने वहां शूट किया था। उन्‍होंने फिल्‍म का कुछ पैच वर्क पूरा किया था।”

एक्टर्स ने सेंट पीटर्सबर्ग में चेस सीक्‍वेंस फिल्‍माए

‘टाईगर 3’ के लिए सेंट पीटर्सबर्ग में कट्रीना कैफ और सलमान खान आदि ने कार चेस सीक्‍वेंस फिल्‍माए हैं। सूत्रों के मुताबिक, “कट्रीना की रनिंग इतनी तेज रही कि उन्‍हें कैमरा फॉलो ही नहीं कर पा रहा था। बाद में स्‍पीड एडजस्‍ट कर उस शॉट को पूरा किया गया। टर्की में मुख्‍य रूप से एक्‍शन सीक्‍वेंस फिल्‍माए गए हैं। स्‍टंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर विक्‍टोर इवानोव की सेवाएं ली जा रही हैं। उनकी ख्‍याति ‘द बॉर्न सुपरमेसी’ और ‘द इटैलियन जॉब’ को लेकर रही है।”

‘पठान’ के लिए सर्गेई गोलोवकिन को हायर किया गया है

‘पठान’ के एक्‍शन सीक्‍वेंसेज के लिए शाहरुख की ही फिल्‍म ‘जीरो’ पर एक्‍शन सेवाएं दे चुके सर्गेई गोलोवकिन को हायर किया गया है। लेक बायकल पर फिल्‍म की टेक्निकल टीम ने बाइक चेस और गन फाइट के सीक्‍वेंसेज शूट किए थे। वह चार से पांच दिनों का शेड्यूल था। कुछ वैसे ही सीन उन्‍होंने दुबई में फिल्‍माए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here