सेबी तीन कंप‎नियों की संप‎त्ति बेचेगी

0

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ‎निवेशकों से गैरकानूनी तरीके से जुटाए गए फंड्स की वसूली के लिए तीन कंपनियों सुमंगल, जीएसएचपी और इंफोकेयर की संपत्तियों की नीलामी करेगी। सेबी ने एक सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि इन कंपनियों की कुल 10 संपत्तियों की 7.68 करोड़ रुपए के रिजर्व्ड प्राइस पर नीलामी की जाएगी। बता दें इन 10 संपत्तियों में से 5 सुमंगल की है। वहीं इंफोकेयर इंफ्रा की 3 कंपनियां हैं और 2 जीएसएचपी ‎रियलटेक की हैं। नीलामी 10 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। सेबी ने वसूली की कार्रवाई में संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां भी आमंत्रित की है। सेबी ने कहा है कि यह ऑनलाइन नीलामी होगी, जो 10 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से शुरू होने के बाद दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। गौरतलब है ‎कि सेबी की एक जांच में पाया गया कि जीएसएचपी ने 2012-13 में 535 व्यक्तियों से नियामक मानदंडों का पालन किए ‎बिना नॉन-कन्वर्टिबल रिडीमेबल डिबेंचर जारी कर पैसा जुटाया था। वहीं इंफोकेयर ने 90 निवेशकों को नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर आवंटित करके 98.35 लाख रुपए जुटाए थे। जबकि सुमंगल ने अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं के माध्यम से निवेशकों से 85 करोड़ रुपये इकट्ठे किए थे। हालांकि सेबी ने 2013 में सुमंगल और जीएसएचपी को और 2016 में इंफोकेयर के साथ-साथ उनके प्रवर्तकों और निदेशकों को जुटाए गए फंड्स को वापस करने का आदेश दिया था। जो वे करने में विफल रहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here