सेमडिय़ा तालाब से नही मिल रहा किसानों की फसल को पानी

0

ग्राम पंचायत कोस्ते में सेमडिय़ा तालाब से किसानों को पानी नही मिल रहा है। जिसकी मुख्य वजह तालाब के सूखने को बताई जा रही है। वर्तमान समय में जनपद पंचायत वारासिवनी अंर्तगत आने वाले अधिकांश ग्राम के तालाब सूख चुके है। जिसकी वजह से पानी की समस्या ग्राम में बनी हुई है। इस बात की शिकायत पंचगणों द्वारा जिला पंचायत को भी दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ग्राम के तालाब का गहरीकरण हो जाता तो उन्हे इस समस्या से जूझना नही पड़ता।
हमारी फसल को नही मिल रहा तालाब का पानी – सत्य प्रकाश बिसेन
पद्मेश को जानकारी देते हुये वार्डं पंच १९ सत्य प्रकाश बिसेन ने बताया कि उनके पिता जी गिरवर बिसेन २० वर्ष से सरपंच रहे। हमारे ग्राम में पानी की काफी समस्या है। हमारी रबी की फसल को तालाब से पानी नही मिल रहा है। यह दोनों सेमडिय़ा तालाब व एक अन्य तालाब जो बस्ती की खेती भूमि को सिंचित करते है। मगर गर्मी आते ही यह तालाब का पानी अटने लगता है। जिसका गहरीकरण करवाये जाने १२ मार्च को हमने जिला पंचायत में जाकर अपनी आमद दर्ज कराई है। अगर यह दोनो तालाब का गहरीकरण हो जाये तो वॉटर लेवल भी काफी अच्छा रहेगा वही हमारे किसानों को पानी भी पर्याप्त रूप से मिलता रहेगा। हम।ने इसके टीएस व एस को लेकर जिला पंचायत को सूचित किया है। साथ ही आवेदन भी दिया है।
तालाब का होना चाहिये गहरीकरण – मूलचंद आड़े
इसी तरह किसान मूलचंद आड़े ने पद्मेश को बताया कि हम लोगों को ग्रामों के तालाब का कुछ फायदा नही मिलता। फिलहाल एक तालाब में पानी है वही दूसरा तालाब सूख चुका है। सरपंच को भी इस बारे में अवगत करा चुके है। मगर हमारी कोई सुनवाइ्र्र नही हो रही है। १२ माच्र्र को हमारे वार्डं के पंच व सरपंच जिला पंचायत गये हुये थे। वे लोग भी यही चाहते है कि तालाब का गहरीकरण हो ताकि भविष्य में हमें पानी की समस्या से परेशान न होना पड़े। जब इस संबंध में ग्राम कोस्ते के जिम्मेदारों से दूरभाष पर चर्चा करनी चाही गई तो उनसे संपर्क स्थापित नही हो पाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here