दिशा सालियान के माता-पिता ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। पत्र में यूनियन मिनिस्टर नारायण राणे के और उनके बेटे एमएलए नितेश राणे के खिलाफ उनकी बेटी को कथित तौर पर बदनाम करने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन से कुछ दिन पहले सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान की मौत की खबर सामने आई थी। 8 जून 2020 को दिशा सालियान की मुंबई स्थित अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। लेकिन अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है कि दिशा की मौत की वजह क्या थी। बाद में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद दिशा की मौत को इससे जोड़ा जाने लगा। दिशा के माता-पिता ने इसी बाबत राष्ट्रपति को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
‘बेवजह घसीटा जा रहा है दिशा का नाम’
दिशा सालियान की मौत के कुछ दिनों बाद ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई के आवास में मृत पाए गए थे। इसके बाद कई तरह की विवादास्पद बातें सामने आने लगीं। दिशा के माता-पिता ने कहा है कि ‘हमारी बेटी की मौत के बाद हमारा जीवन बिखर चुका है और दयनीय हो गया है और उसके बाद राणे और अन्य लोगों द्वारा यह झूठ फैलाया जा रहा है। अपराध दर्ज होने के बाद भी, केंद्रीय मंत्री राणे और उनके बेटे ने हमारा नाम खराब करना बंद नहीं किया है।
दिशा के माता-पिता वसंती सालियान और सतीश सालियान ने राष्ट्रपति से अनुरोध करते हुए कहा है कि “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश जारी करें ताकि न्याय हो सके। अन्यथा हमारे पास अपना जीवन समाप्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा”। सालियान की मां ने सेक्शन 500, 509 और आईपीसी सेक्शन 67 के तहत मामला दर्ज करवाया था। उन्होने आरोप लगाया था कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बयान देते हुए इन नेताओं ने उनकी बेटी को बेवजह बदनाम किया है।