उपनगरी बूढ़ी शिव मंदिर के पीछे सेवानिवृत्त शिक्षक ताराचंद बंसोड़ के घर से सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी करने वाले नगर के दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनो चोर राहुल पिता रमेश सहारे 19 वर्ष वार्ड नंबर 10 रज्जानगर बालाघाट और फैयाज पिता रियाजुद्दीन 22 वर्ष वार्ड नंबर 8 मरारी मोहल्ला बालाघाट निवासी है जिनके पास से नगद 4600रुपये जप्त किया गया है किंतु दोनों चोर जब चोरी के जेवरात बेचने के लिए गोंदिया ले जा रहे थे ।जेवरात से भरे बैग को बस में ही भूल गए। कोतवाली पुलिस ने दोनों चोर को जेवरात के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 27 सितंबर की रात्रि ताराचंद बंसोड़ के घर सोने चांदी के जेवरात, नगदी सहित 90000 रुपये की चोरी हो गई थी ।इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही थी। मुखबिर सूचना मिलने पर नगर के वार्ड नंबर 10 दर्री तालाब के पास राहुल और फैयाज को पकड़े और थाने लाकर पूछताछ करने पर दोनों ने 27 सितंबर की रात्रि ताराचंद बंसोड़ के घर से नगदी जेवरात चोरी करना कबूल किया था। 7000 रुपये नगदी आपस में बाटना बताया। जिनके पास से 4600 रुपए जप्त किया गया। किंतु दोनों चोरों ने जेवरात के संबंध में पूछताछ में बताया कि 27 सितंबर की रात्रि ताराचंद बंसोड के घर से चोरी किए गए जेवरात सोने का हार, टॉप्स, कंनछडी, सोने की दो नग चूड़ी, सोने का लॉकेट को बैग में भरकर कर रखे थे। 3 अक्टूबर की रात्रि दोनों जेवरात को बेचने के लिए पायल बस में बैठकर गोंदिया जा रहे थे। गोंदिया बायपास में बस के कंडक्टर ने दोनों को उतार दिया किंतु दोनों जेवरात से भरे बैग को बस में ही भूल गए। जिन्होंने आवाज भी दिए किंतु बस नहीं रुकी जिसके बाद दोनों वापस बालाघाट आ गए। कोतवाली पुलिस ने 10 अक्टूबर को राहुल सहारे और फैयाज को गिरफ्तार करके यहां की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उन्हें जेवरात के संबंध में पूछताछ हेतु रिमांड पर लिया है और दोनों की निशानदेही पर पायल बस के कंडेक्टर, चालक से पूछताछ की जाएगी। ज्ञात हो कि राहुल सहारे और फैयाज दोनों नगर के शातिर चोर है जिनके द्वारा नगर के डॉक्टर कॉलोनी मैं भी घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था करीब बीते दिनों इन चोरों ने बूढ़ी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बंसोड़ के घर के निशाना बनाया। घरों में घुसकर चोरी करने का प्रयास भी किए इन चोरों के विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक चोरी के अपराध दर्ज है जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है दोनों से नगर में पिछले माह हुई चोरी का खुलासा होने की संभावना है।