नगर मुख्यालय के थाना परिसर में 9 जून की शाम 7 बजे लालबर्रा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक शीतल जायसवाल की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हेमंत नायक थाना प्रभारी के मुख्य आतिथ्य एवं उपनिरीक्षक शंशाक राणा व वैशाली धुर्वे की प्रमुख उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने सेवानिवृत्त होमगार्ड सैनिक शीतल जायसवाल का तिलकवंदन, शाल श्रीफल एवं उपहार भेंट कर विदाई देकर उनके उ’जवल भविष्य, बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गईं । आपकों बता दे कि होमगार्ड सैनिक शीतल जायसवाल की प्रथम नियुक्ति १५ दिसंबर १९९७ में होमगार्ड जिला कार्यालय बालाघाट में हुई थी जिसके बाद स्थानांतरण होकर बालाघाट सहित लालबर्रा, वारासिवनी व अन्य क्षेत्रों में २७ वर्षाे तक अपनी सेवाएं देने के बाद 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ९ जून को सेवानिवृत्त हुए है जिन्हे थाना लालबर्रा के द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होमगार्ड सैनिक शीतल जायसवाल ने आपदा प्रबंधन, बाढ़, मतदान सहित अन्य शासकीय, सार्वजनिक व जनहितैषी कार्याें में सेवाएं दी है। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी हेमंत नायक ने कहा कि जो भी व्यक्ति शासकीय सेवा में आता है वह एक निश्चित समय तक अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हो जाता है, लेकिन उसके द्वारा किये गये कार्य ही उसकी अच्छाईयां हमेशा जीवन पर्यंत तक उसके साथ में होती है और वह व्यक्ति अपने काम व अच्छाईयों की वजह से ही सेवानिवृत्ति के बाद भी लोगों के बीच अपनी बेहतर छवि की वजह से याद किये जाते है। श्री नायक ने कहा कि हमारे सैनिक शीतल जायसवाल ने लगभग २७ वर्षाे तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी है और बाढ़ आपदा जैसी प्राकृतिक आपदा में अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाई यह एक बहुत ही साहस का कार्य है, हम सभी सेवानिवृत्त सैनिक शीतल जायसवाल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैँ /