सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक व कर्मचारियों की हुई बैठक

0

नगर मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत में ९ नवंबर को सहकारिता तथा उद्योग समिति की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक सहकारिता तथा उद्योग समिति सभापति धनेन्द्र नगपुरे, सदस्य श्रीमती इंद्रकला रहांगडाले, श्रीमती गीता भगत, श्रीमती ममता राउत, कुंवरसिंह बिसेन, श्रीमती रजवन उइके, श्रीमती स्वाति बिरनवार, सहकारिता विस्तार अधिकारी श्रीमती अरूणा मर्सकोले, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लालबर्रा पर्यवेक्षक डीके लिल्हारे, खमरिया पर्यवेक्षक एमएल यादव व १७ सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक व कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। बैठक में सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई साथ ही सेवा सहकारी समितियों से किसानों को खाद-बीज वितरण हो रहा है या नही, उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को गेंहू, चांवल, केरोसिन मिल रहा है या नही एवं शासन के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाती है उक्त कार्य बेहतर तरीके से संपन्न करवाने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध करवाने एवं उचित मूल्य से गरीबों को राशन वितरण करने कहा गया। इस दौरान समिति के प्रबंधकों ने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि धान खरीदी की तिथि नही आई है साथ ही धान खरीदी के दौरान बारदाने खराब आने से खरीदी करने में परेशानी होती है एवं परिवहन व धर्मकाटा में धान तौलने के बाद धान कम होने पर समिति को परेशान किया जाता है ऐसी स्थिति मेें धान खरीदी प्रभारी व प्रबंधक परेशान होते है जिस पर सहकारिता तथा उद्योग समिति सभापति श्री नगपुरे ने कहा कि नवंबर माह के अंत तक समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तिथि आ जायेगी एवं बारदाने अच्छे उपलब्ध करवाने व अन्य समस्याओं को उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर समाधान किया जायेगा।

चर्चा में सहकारिता तथा उद्योग समिति सभापति धनेन्द्र नगपुरे ने बताया कि सहकारिता तथा उद्योग समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई है जिसमें लालबर्रा विकासखण्ड के १७ सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक व कर्मचारी उपस्थित हुए है और विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर उनसे कहा गया है कि गरीबों को प्रतिमाह चांवल, गेंहू, केरोसिन एवं किसानों को खाद-बीज वितरण करने कहा गया है और विगत ४ माह से उचित मूल्य की दुकानों में गेंहू नही मिल रहा है जिससे उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जायेगा साथ ही समिति केप्रबंधकों ने धान खरीदी में होने वाली परेशानियों से भी अवगत करवाया है उनकी समस्या का भी समाधान किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here