सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित

0

भारतीय फुटबॉल संघ ने 15 से 25 मार्च तक जमशेदपुर में होने वाले सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये 22 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गयी है। टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने कहा कि चयनित खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाएंगी। डेनेरबी ने कहा ,‘‘ सबसे अहम बात यह है कि इतनी कम उम्र में इन्हें फुटबॉल की अच्छी खासी जानकारी है। अब इन्हें आगे जाने के लिए नियमित आधार पर अभ्यास की जरूरत है।’’ साथ ही कहा कि बहुत से खिलाड़ी शुरुआत में काफी प्रतिभाशाली होते हैं पर बाद के वे अधिक सफल नहीं होते हैं जबकि औसत प्रतिभा वाले बहुत आगे बढ जाते हैं। इसलिये निरंतर अभ्यास सबसे जरुरी है। उन्होंने कहा कि सैफ जैसे टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल में दबाव का सामना करना सीखने में सहायता मिलती है। भारत को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 15 मार्च को नेपाल से खेलना है। इसके बाद 19 मार्च को भारतीय टीम बांग्लादेश से खेलेगी। 21 मार्च को फिर से नेपाल से उसका सामना होगा। वहीं 25 मार्च को बांग्लादेश से खेलेगी।
टीम :
गोलकीपर : हेमप्रिया सेरम, मेलोडी चानू केशाम, एडरिजा सारखेल
डिफेंडर : एस्टम ओरोन, निशा, रितु देवी, पूर्णिमा कुमारी, नकीता, काजल, वर्षिका
मिडफील्डर : शिल्की देवी , पूनम, शुभांगी सिंह, प्रियंका सुजीश, मार्तिना थोकचोम, बबीना देवी, नीतू लिंडा ।
फॉरवर्ड : नैता कुमारी, रजिया देवी, अमीषा बाक्सला, सुनीता मुंडा, लिंडा कोम सेरतो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here