सैमसंग का डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग युनिट नोएडा में बनकर तैयार, चीन से उत्तर प्रदेश शिफ्ट करेगी कंपनी

0

दुनिया की जानी मानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग की डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनेगा, जो अब तक चीन में बनता रहा है। इसके लिए शहर में कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी तैयार हो गया है। सैमसंग के साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और CEO केन कांग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद इसकी जानकारी दी।

अच्छे इंडस्ट्रियल वातावरण के चलते नोएडा शिफ्ट हो रही है कंपनी
जारी बयान के मुताबिक अच्छे इंडस्ट्रियल वातावरण, इन्वेस्टर-फ्रेंडली पॉलिसी के देखते हुए कंपनी ने चीन में स्थापित डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग युनिट को नोएडा शिफ्ट करने का फैसला किया है। इससे संबंधित सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। आगे कहा गया कि भारत के साथ वादे के मुताबिक हमारा उद्देश्य यूपी को मैन्युफक्चरिंग हब बनाने है।

मुख्यमंत्री ने आगे भी सहयोग का दिया भरोसा
वहीं, कंपनी डेलिगेशन के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा में सैंमसंग की फैक्ट्री के निर्माण को मेक इन इंडिया प्रोग्राम के एक सफल उदाहरण के तौर पर देखा जाना चाहिए। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर में मिलेंगे। उन्होंने डेलिगेशन को भरोसा दिया कि राज्य सरकार सैमसंग को भविष्य में भी मदद करता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here