सैमसंग के चोरी के माल से दुनिया को सस्ते फोन बेच रहा चीन, अब हुआ बड़ा खुलासा

0

चीन को दुनियाभर में लेटेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन को सस्ते दाम में बेचने के लिए जाना जाता है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर चीन सस्ते में स्मार्टफोन कैसे बना लेता है? क्योंकि स्मार्टफोन बनाने के लिए प्रोडक्ट और नई-नई टेक्नोलॉजी पर लंबा रिसर्च वर्क करना होता है। साथ ही सालों की मेहनत होती है। इसके लिए इंजीनियर और डिजाइनर की लंबी फौज दिन-रात काम करती है। ऐसे में भारी भरकम इन्वेस्टमेंट करना होता है।

चोरी के माल से चीन बना रहा फोन
दरअसल चीन चिपसेट से लेकर कैमरे को सस्ते में बनाने के दूसरी कंपनियों पर जासूसी के आरोप लगे हैं। लेकिन अब चीन के सस्ते स्मार्टफोन की पोल खुल चुकी है। अब चीन के सस्ते स्मार्टफोन को लेकर एक खुलासा हुआ है, जिसके मुताबिक सैमसंग जैसी कंपनियों के चोरी के माल से सस्ते स्मार्टफोन बना रहा है।

क्या है मामला?
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन अपने यहां एक चिप फैक्ट्री बनाने कि लिए सैमसंग की संवेदनशील जानकारी चोरी कर रहा था। इसे लेकर वो एक साउथ कोरियाई व्यक्ति के संपर्क में था, जो सैमसंग में काम करता था। इस व्यक्ति का नाम Choi Jinseog है। वो एक पूर्व सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक एक्जीक्यूटिव और साउथ कोरिआई चिप एक्सपर्ट है। इसी से चीन लगातार चिप बनाने की जानकारी हासिल कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here