सोने और चांदी की नई कीमतें (सोना और चांदी की कीमत) में काफी गिरावट दर्ज की गई है। सोना बीते साल की तुलना में 4000 रुपए कम कीमत पर बिक रहा है। आज सोने की कीमत में मामूली बढ़त देखने को मिली है, वहीं दूसरी ओर चांदी में भी बड़ी गिरावट है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने की कीमत में रुपए की वृद्धि हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9.20 बजे सोना वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 47,971.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है, दूसरी ओर चांदी में भी बड़ी गिरावट है। चांदी के भाव में 262 रुपए यानी 0.40 फीसदी की गिरावट है। इस गिरावट के साथ चांदी 64,903 रुपए पर कारोबार कर रही है।
अगर आप सोने की शुद्धता की जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘बीआईएस केयर ऐप’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।