घरेलू बाजार में सोने ओर चांदी की कीमतों में उछाल आया है। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 15 रुपये ऊपर आकर 50,581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,566 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी 648 रुपये नीचे आकर 56,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर खिसक गई। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,768 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों 1,734 डॉलर प्रति औंस और 18.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।