किरनापुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भुआ समीप सोन नदी में पैर फिसलने से गिरे एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई ।मृतक बेनीराम पिता सदाराम कुथे 57 वर्ष ग्राम भुआआवास टोला निवासी है। 15 अगस्त को 9:00 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब यह व्यक्ति सोन नदी में आई बाढ़ को देखने गया था। किरनापुर पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीराम अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते थे। जिसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है सभी की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि 15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे बेनी राम अपने गांव समिति सोन नदी में बाढ़ देखने गया था और नदी किनारे खड़ा था वहीं से कुछ दूर गांव के अन्य लोग भी खड़े होकर नदी में आई बाढ़ को देख रहे थे। बताया गया है कि बेनी राम नदी किनारे जहां खड़ा होकर बाढ़ देख रहा था अचानक बेनी राम के पैर के नीचे की मिट्टी खसक गई और धनीराम फिसल कर नदी में जा गिरा जिसे नदी में गिरती हुई है बाजू खड़े लोगों ने देखें और चिल्लाना शुरू किए आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े तब तक के बेनी राम नदी में डूब चुका था चुकी जहां बेनी राम की गाथा उस जगह में बहाव कम था ग्रामीणों ने तुरंत गर्ल डालें और बेनी राम को बाहर निकाले तब तक उसकी मौत हो चुकी थी इस घटना की सूचना महेंद्र घोरमोड़े 30 वर्ष ने किरनापुर पुलिस थाना में दी थी जहां से उपनिरीक्षक देव कंठ सोनी ने मौके पर पहुंचकर मृतक बेनी राम की लाश बरामद की और पंचनामा कार्रवाई पश्चात बेनी राम की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए आगे मर्ग जांच उपनिरीक्षक श्री सोनी द्वारा की जा रही है।