सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के बयान और उनकी शिकायत के आधार पर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य इंद्रजीत उर्फ टिंगा भोज के खिलाफ बिना जांच के दर्ज किए गए अपराध से जिला अधिवक्ता संघ ख़ासा नाराज हैं। जिन्होंने पुलिस की इस कार्यवाही के खिलाफ सोमवार को एक दिवसीय कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है। यह फैसला जिला अधिवक्ता संघ द्वारा शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान लिया गया है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिले में सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी की शिकायत पर, बालाघाट पुलिस ने जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य इंद्रजीत भोज के खिलाफ गैर जमानती अपराध दर्ज किया है। जबकि पुलिस ने अपराध दर्ज करने के पहले इसकी विस्तृत जांच करनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया ।जिसके चलते उन्होंने सोमवार को एक दिवसीय कार्य से विरत रहकर न्यायालयीन प्रक्रिया में शामिल नहीं होने की बात कही है। जिन्होंने पुलिस की कार्यवाही को विधि-विधान बताते हुए इस कार्यवाही के खिलाफ एक दिवसीय कार्य बंद कर, इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और जिला न्यायाधीश सहित अन्य वरिष्ठ स्तर पर ज्ञापन के माध्यम से करने और पुलिस की इस कार्यवाही के खिलाफ उच्च न्यायालय तक जाने की चेतावनी दी है।