सोमवार से अंडरब्रिज का मार्ग खुल जाएगा। तीन माह से इसमें सुधार कार्य होने के कारण ब्लूम चौक में वाहनों का दबाव बढ़ गया था, जिसे देखते हुए सिग्नल का समय बढ़ाकर ब्रिज पर डिवाइडर लगाया गया था। अंडरब्रिज खुलने के बाद से ब्लूम चौक का फिर से यातायात के अधिकारी निरीक्षण करेंगे और रूपरेखा तैयार करेंगे। ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
कई मार्ग से एकत्रित होने से लगता था जाम : अंडरब्रिज मार्ग बंद होने से स्नेह नगर, गढ़ा, यादव कॉलोनी, तीन पत्ती, नेपियर टाउन और अन्य स्थानों से ग्वारीघाट जाने वाले वाहन चालक ब्लूम चौक पर एकत्रित होते थे। वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण जाम की समस्या रोज ही बन रही थी। इसे देखते हुए सिग्नलों का समय बढ़ाया गया, ताकि एक ओर के पूरे वाहन को निकालने का वक्त मिल सके। इसके अलावा शास्त्री ब्रिज के बीच में डिवाइडर लगा दिया गए थे, ताकि दोनों ओर के वाहनों को आने-जाने में समस्या नहीं हो।
यातायात अधिकारी करेंगे निरीक्षण : मार्ग शुरू होने से वाहनों का दबाव ब्लूम चौक में कम होगा। जिसमें फिर से सिग्नलों का समय और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा। वहीं निरीक्षण में जो भी सुधार के लिए हो सकेगा उसे दुरूस्त करके फिर से व्यवस्थाएं पूर्व जैसी कर दी जाएगी। वहीं इसमें यदि कुछ नया प्रयोग भी करना होगा, तो वह भी किया जाएगा, ताकि जाम की समस्या नहीं हो।
……
मार्ग खुलने से वाहनों का दबाव कम होगा। इसके बाद ब्लूम चौक पर यातायात टीम निरीक्षण करते हुए फिर से रुपरेखा बनाएगी। इसमें यह भी ख्याल रखा जाएगा कि जाम की समस्या नहीं हो।
-संजय कुमार अग्रवाल, एएसपी यातायात