सोशल मीडिया ट्रेंडिंग:कंगना की चुनौती- मेरा रीलोडेड देशभक्ति वर्जन फिल्मों में नजर आता रहेगा, तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी

0

बेबाक कंगना अभी भी दहाड़ रही हैं। खास तौर पर इंडस्ट्री के लोगों पर। तांडव में हिंदू धर्म के अपमान पर अपनी राय रखने के बाद वे फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। इतना ही नहीं ट्विटर पर सस्पेंड कंगना रनोट ट्रेंड करने के बाद उन्होंने खुद को बब्बर शेरनी करार दिया है। इसके पहले किए एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने इस बात को लेकर चेतावनी दी थी कि वे लिबरल्स का जीना दुश्वार कर देंगी।

कंगना की धमकी, चुनौती या चेतावनी
कंगना ने बुधवार को अपनी एक पोस्ट में लिखा- लिबरलों ने अपने चाचा जैक के आगे रोना रोया और मेरा अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करवाया। ये लोग मुझे धमकी दे रहे हैं। मेरा अकाउंट/ वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है लेकिन मेरा देशभक्ति वाला रूप हमेशा मेरी फिल्मों के जरिए नजर आता रहेगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी।

कंगना को लेकर सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड तांडव के मेकर्स को लेकर किए गए पोस्ट के बाद किया गया है, जिसमें उन्होंने शिशुपाल और भगवान कृष्ण का उदाहरण लिखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here