सौरव गांगुली का क्रिप्टिक पोस्ट, टीम इंडिया के नए कोच पर दी नसीहत, क्या गौतम गंभीर की ओर इशारा?

0

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट से खलबली मचा दी है। सौरव गांगुली ने लिखा है कि कोच का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। इस पोस्ट के बाद अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे बीसीसीआई को नसीहत बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि ये पोस्ट गौतम गंभीर की ओर इशारा है जो टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं।

सौरव गांगुली ने एक्स पर लिखा, ‘किसी के जीवन में कोच का महत्व उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह आकार देते हैं। इसलिए कोच और संस्थान का चयन सोच-समझकर करें…

गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर

कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर की दावेदारी प्रबल लग रही है। गंभीर ने इस बारे में अबतक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन लगता है कि बीसीसीआई के सामने बहुत दमदार विकल्प नहीं है। गौतम गंभीर के कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान से काफी घनिष्ठ संबंध है लिहाजा उनके लिए आईपीएल टीम को छोड़ना आसान नहीं होगा। एक और पहलू यह है कि इस समय न्यूयॉर्क में मौजूद भारत के सीनियर खिलाड़ियों की गंभीर को हेड कोच बनाने पर क्या राय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here