वारासिवनी (पद्मेश न्यूज)। नगर में चल रहे सात दिवसीय स्काऊट गाईड भारत के शिविर द्वारा २६ अगस्त को जन जागरूकता रैली निकालकर नगर सहित क्षेत्र व आमजनमानस को साफ सफाई रखने का संदेश दिया। यह रैली गायत्री मंदिर में लगे शिविर से प्रारंभ हुई जिसने पूरे नगर का भ्रमण किया और वार्ड नं.४ सिध्दी विनायक मंदिर होते हुये पुलिस थाना पहुॅची जहां पुलिस की कार्यवाही के बारे में जानकारी एकत्रित की। इस संभागीय शिविर में बालाघाट, मंडला, डिंडोरी के स्काऊट गाईड शामिल हुये जिन्होनेेे नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गई रैली- डहरवाल
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये जिला संगठन स्काऊट गाईड इनेन्द्र डहरवाल ने बताया कि हमारे द्वारा रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया है। गायत्री मंदिर से निकली इस रैली का स्वागत डॉ.नीरज अरोरा, दीनदयाल चौक में गणमान्य नागरिक व वार्ड नं.४ स्थित सिध्दी विनायक मंदिर में भाजपा के वरिष्ठ नेता छगन हनवत व उनके समर्थकों द्वारा समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। तत्पश्चात यह रैली वारासिवनी थाना पहुॅची जहां पुलिस की कार्यशैली से स्काऊट गाईड ने जानकारी जुटाई। श्री डहरवाल ने बताया कि हमने ५ दिवस के भीतर जो कुछ स्काऊट गाईड ेको सिखाया है उसकी हमारे द्वारा ब्रिफ्रिंग की गई है। आज हमारी रैली का संदेश स्वच्छता के प्रति लोगों को संदेश देना था जिसमें सभी स्काऊट गाईड व उनके प्रशिक्षकों का सराहनयी योगदान रहा है।