स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0

जनपद पंचायत वारासिवनी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत एकोड़ी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पुसुटोला के नाम से आवंटित शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर ,उसमें फसल लगाए जाने का एक मामला सामने आया है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत एकोड़ी के ग्रामीणों ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए स्कूल की कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटाया जाने की मांग की है ।उक्त मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की 2 एकड़ जमीन स्कूल के नाम से सुरक्षित है जिसके पत्ते पार्टी भी स्कूल के नाम से है वहीं सिंचाई विभाग से भी पट्टा स्कूल के नाम पर बना हुआ है। उक्त भूमि पिछले 40-45 वर्षो से शासकीय प्राथमिक शाला पुसुटोला (एकोड़ी) के कब्जा मालकी मे चले आ रही है। उस भूमि पर स्कूल के बच्चों के खेल कूद सहित अन्य आयोजन करते हैं वहीं उक्त भूमि से प्राप्त होने वाली रकम को स्कूल के संचालन के लिए उपयोग मे लाया जाता है। लेकिन स्कूल की उक्त शासकीय भूमि पर वर्तमान मे ग्राम दन्दूटोला के 8-10 ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है जिनके द्वारा कृषि कार्य करने के लिए जुताई कर बोनी की गयी है इस कारण स्कूल प्रबंधन को उक्त खसरा रकबा की भूमि से होने वाली आय से भी वंचित होना पड रहा है,जिसके चलते समस्त ग्रामीण आज कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने आए हैं हमारी मांग है कि उक्त भूमि को कब्जा मुक्त किया जाए वही सरकारी रिकॉर्ड के आधार पर उस भूमि को पुनः स्कूल को हस्तांतरित कराई जाए। इसके अलावा स्कूल की भूमि को हड़पने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए इसी मांग को लेकर आज हमने ज्ञापन सौंपा है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here