रूपझर थाने की उकवा पुलिस चौकी क्षेत्र में डोरा रोड पर ग्राम गुदमा के पास स्कूल बस की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया गंभीर रूप से घायल व्यक्ति शाहिद खान पिता महमूद खान 32 वर्ष ग्राम पानी टोला उकवा निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहिद खान ड्राइविंग करता है जिसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे और परिवार के अन्य लोग हैं बताया गया है कि 1 सितंबर की शाम 5:00 बजे करीब शाहिद खान मोटरसाइकिल में गुदमा से अपने घर पानी टोला उकवा लौट रहा था। तभी डोरा रोड गुदमा के पास गुलाई में उकवा की ओर से तेज रफ्तार से जा रही स्कूल बस ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया स्कूल बस की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार शाहिद खान गंभीर रूप से घायल हो गया और वह रोड किनारे पड़ा हुआ था सूचना मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे वही मौके पर पहुंची 100 डायल से घायल शाहिद खान को उकवा अस्पताल लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।