स्पर्म डोनेशन कर बना 600 बच्चों का पिता, अब कोर्ट ने लगाई रोक

0

आपने स्पर्म डोनेशन के जरिए सैकड़ों बच्चों के पिता बनने वाली फिल्म ‘विक्की डोनर्स’ तो देखी ही होगी। अब एक ऐसा ही मामला नीदरलैंड में भी सामने आया है। यहां एक 41 साल का व्यक्ति मीजेर ने स्पर्म डोनेशन के जरिए अभी तक 550 से 600 बच्चों को जैविक पिता बन चुका है, लेकिन सबसे अहम बात है ये है कि नीदरलैंड की कोर्ट ने अब इस व्यक्ति के स्पर्म डोनेशन पर रोक लगा दी है। स्पर्म डोनेट करने वाले व्यक्ति पर भावी माता-पिता को इस बारे में गुमराह करने का आरोप लगा है। आरोपों में कहा गया है कि उस व्यक्ति ने कितनी संतानों के लिए गर्भधारण करने में मदद की और अभी तक कितने बच्चों को जन्म हो चुका है, इस बारे में गलत सूचना दी है।

हेग जिला न्यायालय के एक जज ने व्यक्ति के शुक्राणु की मदद से गर्भधारण करने वाली एक महिला और अन्य माता-पिताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले एक फाउंडेशन की याचिका पर यह रोक लगाने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता महिला, जिसने अपनी खुद की पहचान ईवा के रूप में उजागर की है, उसने नीदरलैंड कोर्ट के आदेश पर खुशी जताई है। ईवा ने कहा कि ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस फैसले से सामूहिक (शुक्राणु) दान पर प्रतिबंध लगेगा। हमें अपने बच्चों के साथ खड़े रहना चाहिए और इस अन्याय के खिलाफ उनकी रक्षा करनी चाहिए।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here