स्पाइसजेट में बढ़ते विमान हादसों पर डीजीसीए ने अपनाया कड़ा रुख

0

निजी क्षेत्र की हवाई कंपनी स्पाइसजेट में बढ़ते हादसों को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कड़ा रुख अपनाते हुए कंपनी को एक नया निर्देश जारी किया है। निर्देश के मुताबिक स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी को हर 15 दिनों में फ्लाइट के इंजन में इस्तेमाल होने वाले तेल के सैंपल भेजेगी। साथ ही डीजीसीए ने स्पाइसजेट से एक सप्ताह के भीतर सभी विमान के इंजनों का एक बार बोरोस्कोपिक निरीक्षण करने को कहा है। बता दें कि हाल ही में गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान के केबिन में बीते बुधवार की रात धुआं दिखने के बाद उसे हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की जांच कर रहा है। डीजीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक, विमान को हवाईअड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारे जाने के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया और इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की खरोंच आ गई। हैदराबाद हवाईअड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, क्यू400 वीटी-एसक्यूबी उड़ान में लगभग 86 यात्री सवार थे।
उन्होंने बताया कि उक्त विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के कारण बुधवार को नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। यह घटना रात करीब 11 बजे की है। डीजीसीए के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है। वहीं, विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, विगत 12 अक्टूबर को गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के क्यू400 विमान को उसके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। नीचे उतरने के दौरान विमान के केबिन में धुआं देखा गया था। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।’ डीजीसीए के अधिकारी के मुताबिक, केबिन में धुएं के कारण विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here