भोपाल ईएमएस चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग को दी है। चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को वोटर आईडी,स्पीड पोस्ट के जरिए भेजने के निर्देश दिए हैं। वोटर आईडी स्पीड पोस्ट से भेजने का खर्च चुनाव आयोग उठाएगा। अभी तक वोटर कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की हुआ करती थी। ऑनलाइन और ऑफलाइन वोटर आईडी बनवाने के लिए आवेदन करना होगा।