स्मार्टफोन खराब होने पर तुरंत वापस मिलेंगे सारे Contact Number, जानिए यह आसान तरीका

0

स्मार्टफोन के खोने पर या खराब हो जाने पर सबसे बड़ी चिंता उसमें मौजूद डेटा की होती है। कई बार हमारा फोन खराब हो जाता है और उसमें मौजूद जरूरी डेटा खो जाता है। ऐसे में आप पूरा डेटा भले न एक्सेस कर पाएं लेकिन आप अपने फोन नंबर जरूर फिर से हासिल कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने मौजूदा फोन में कुछ सेटिंग करनी पड़ेंगी। हालांकि, आमतौर पर आपके फोन में ऐसी सेटिंग होती है, पर अगर नहीं है तो जरूर कर लें। इससे आपका फोन खराब होने या खो जाने पर आप फिर से अपने सभी कॉन्टैक्ट हासिल कर सकेंगे।

फोन में Gmail अकाउंट लॉगइन करना जरूरी

Gmail आपको आपका डेटा फिर से रिकवर करने की सुविधा देता है। इसके जरिए आप अपना जरूरी डेटा फिर से रिकवर कर सकते हैं। अपने फोन में जीमेल लॉगइन करने के बाद सेटिंग में जाकर सभी नंबर Gmail में ही सेव करना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना डेटा समय-समय पर सिंक कर सकते हैं। ऐसे में जब भी आपका फोन खराब होगा या गुम जाएगा तो आप नए फोन में अपना Gmail लॉगइन करके पूरा डेटा फिर से हासिल कर पाएंगे। नया फोन लेने पर भी आपको डेटा ट्रांसफर नहीं करना पड़ेगा और Gmail लॉगइन करने के साथ ही आपके सारे नंबर आपके फोन में आ जाएंगे।

Gmail कांटेक्ट को सिंक करना जरूरी

Gmail में कांटेक्ट और बाकी डेटा को लगातार सिंक करना जरूरी होता है। जब आप अपना डेटा सिंक करते हैं तभी वह गूगल के क्लाउड स्टोरेज में सेव होता है और बाद में जरूरत पड़ने पर आपको Gmail के जरिए वापस मिल जाता है। वहीं सेटिंग में बदलाव करके फोन नंबर सीधे Gmail में सेव करने से आपको सिंक करने की जरूरत भी नहीं होता है। अपने कॉन्टैक्ट सीधे Gmail में सेव करने के लिए। फोन की Settings में जाएं और Contact Backup को ऑन करें। Settings में Account and Sync ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपने जीमेल अकाउंट को एक्टिवेट करें। ऐसा करने के बाद आपके फोन के सारे नंबर ऑटोमैटिकली जीमेल पर बैकअप हो जाएंगे।

क्या-क्या कर सकते हैं सिंक

आप अपने Gmail अकाउंट में फोन नंबर के अलावा मैसेज, फोटो और वीडियो भी सिंक कर सकते हैं। हालांकि आप बहुत ज्यादा डेटा Gmail में नहीं सेव कर सकते हैं। 15 GB से ज्यादा डेटा सेव करने पर आपको गूगल को पैसा देकर स्टोरेज खरीदना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here