स्वच्छता अभियान के रचयिता संत गाडगे बाबा की मनाई पुण्यतिथि

0

संत गाड़गे बाबा ने अपने जीवन काल में विभिन्न अभियान चलाकर मानव को जीवन में निरोगी काया रखने का संदेश देकर समाज को जागृत किया, आखिरकार अस्पृश्ता, अज्ञानता, अंधविश्वास में नहीं पड़ने की सिख देकर समाज को साफ सुथरा रहने की चेतना देकर संत सदा के लिये इस संसार से 20 दिसम्बर 1956 को विदा हो गये । जिनकी पुण्यतिथि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 20 दिसंबर मंगलवार को जिला धोबी रजक समाज द्वारा मनाई गई।जहां कार्यकम का आयोजन भारत विकलांग स्कूल के पीछे बूढ़ी स्थित धोबी (रजक)समाज सास्कृतिक भवन में किया गया। जहां संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि के इस प्रमुख अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। स्वच्छता अभियान के रचयिता संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर सामाजिक बंधुओं ने सामूहिक रूप से पूजा पाठ, सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठानो में भाग लेकर देर शाम कार्यक्रम का समापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here